तारों जैसी आंखे

तारों जैसी ये दो आंखे और ये होठ बने है पैमाना
परियों सा है मुखड़ा तेरा चाँद भी जिसका दीवाना
मेरी आँखें तुझको ही ढूंढे दिल करता है शुकराना
तेरी नज़रो से घायल बना और होगया मैं मस्ताना


हो ये  कहना है  ये तुमसे जाना तुम बस मेरी हो जाओ
भूल के इस दुनिया की बातें मेरी ही बाहों में खो जाओ
तेरी यादों में दिन मेरे बीतें  सपनो में है तेरा आना
परियों सा है मुखड़ा तेरा चाँद भी जिसका दीवाना


अब तुम जो मेरे साथ हो जाना, फिर सारे सपने मेरे है
आठो पहर मेरे दिल को  शोना तेरे ही ख्वाबो ने घेरे है
तू है दीवानी जान मेरी और दिल है  तेरा परवाना
परियों सा है मुखड़ा तेरा चाँद भी जिसका दीवाना



दिल मेरा बड़े जोर से धड़के जब तू जुल्फे लहराती है
बागों के फूल खिल जाते है, घनघोर घटा छा जाती है
सारी दुनिया से मैं कह  दूँगा तू है मेरी जाने जाना
परियों सा है मुखड़ा तेरा चाँद भी जिसका दीवाना



कहनी है तुमसे दिल की ये बाते पर जाने क्यों डरता है
चोरी चोरी चुपके चुपके मेरे  यार तुम्ही पर ये मरता है
सपनो को एकदिन सच करके तुम मेरी बन जाना
परियों सा है मुखड़ा तेरा चाँद भी जिसका दीवाना



हो सोते  जागते उठते बैठते मैं  सिर्फ नाम तेरा ही लेता हूँ
तेरी ही  बातों में दिन गुज़रे  और तेरे ही ख्वाबो में सोता हूँ
तेरी अदाएं पागल बनाएं फिरता हूँ बनके मस्ताना
परियों सा है मुखड़ा तेरा चाँद भी जिसका दीवाना



तेरी  बाते  बस  तेरी यादें और मुझे  अब काम है क्या
जुल्फो की बदली छायी हुई है ये मस्तानी शाम है क्या
मैं तो दीवाना हो ही गया हूँ लिख दो मेरा अफसाना
परियों सा है मुखड़ा तेरा चाँद भी जिसका दीवाना



हो तू जो आये इस बगिया मे गिरता फूल भी खिल जाए
दिन रात दुयाएँ मांगू खुदा से काश तू मुझको मिल जाये
नाम न जाने मेरा कोई भी, सबके लिए मैं अंजाना
परियों सा है मुखड़ा तेरा चाँद भी जिसका दीवाना


तुम हो जहाँ पे बस मैं हूँ वहाँ पे और न कोई पास आये
गुज़रू जिस भी  रास्ते से मैं बस तेरा ही एहसास आये
तेरी खुशबू तेरी ही बाते  और तेरा ये हाय शरमाना
परियों सा है मुखड़ा तेरा चाँद भी जिसका दीवाना

Comments

Popular Posts