मेरी धड़कन में तुम

मेरी धड़कन में तुम मेरी सांसों में तुम,तुमसे ही हर कहानी की शुरुआत है
कहना चाहू भी जो कह भी  दूँ तुमसे, मेरे दिल मे छुपे जो भी जज्बात है 


मेरी धड़कन में तुम मेरी सांसों में तुम


तेरी जुंल्फे खुले खिल के छायी घटा
तू हँसती है फिर हँसती है ये फ़िज़ा
तू दिलरुबा है मेरी, तू है मेरा जुनून
देखूँ जो तुझे,  मुझको आये सुकून
तुझको पा लूँ जो मैं जिंदगी में सनम, दिल मे मेरे छुपी बस यही बात है
मेरी धड़कन में तुम मेरी सांसों में तुम,तुमसे ही हर कहानी की शुरुआत है


हमसफ़र है मेरी, मेरी मंजिल है तू
तू रहबर है मेरी, मेरा हा दिल है तू
जाऊं मैं अब जहाँ, तेरी आये सदा
जानेमन हुस्न तेरा  है, सबसे जुदा
चाँद सिमटा है आज हा तेरे हुस्न में, और  चांदनी भरी आज की रात है
मेरी धड़कन में तुम मेरी सांसों में तुम,तुमसे ही हर कहानी की शुरुआत है


ये कहना है मुझे हा तुझसे सनम
पाऊ बस तुझे मैं हर  एक जनम
तेरी बाते जुदा, हा ये आंखे जुदा
मेरी हर सांस तू, तू है  मेरा खुदा
चाँद तारे उतर आए हैं आज जो,कितनी हसीन ये अपनी मुलाकात है
मेरी धड़कन में तुम मेरी सांसों में तुम,तुमसे ही हर कहानी की शुरुआत है


तू धड़कन मेरी हा मेरी जान  है
मेरा होना तेरा मुझपे एहसान है
एक दूजे के हम हा बाहों में रहें
सपनो में रहे, हा निगाहों में रहे
हुस्न सारा सिमटा आया है आज हा, और रिमझम जो आयी ये बरसात है
मेरी धड़कन में तुम मेरी सांसों में तुम,तुमसे ही हर कहानी की शुरुआत है


मेरी धड़कन में तुम मेरी सांसों में तुम,तुमसे ही हर कहानी की शुरुआत है
कहना चाहू भी जो कह भी  दूँ तुमसे, मेरे दिल मे छुपे जो भी जज्बात है

Comments

Popular Posts