चलती है जब ठंडी हवा
चलती है जब ये ठंडी हवा मुझको तेरी याद सताती है
आते जाते छूकर मुझको मुझे तेरा एहसास दिलाती है
करती है मुझसे तेरी बाते, तेरा ही नाम ये दोहराती है
बागों की ये कलियाँ भी, तेरे आने का जश्न मनाती है
चलती है जब ये ठंडी हवा मुझको तेरी याद सताती है
आते जाते छूकर मुझको मुझे तेरा एहसास दिलाती है
खुशबू तेरी समेटे हुए ये हर पल यहाँ बहती है
चुपके से हा कानो में मेरे तेरी ही बाते कहती है
मेरी हर सांस में तुम, दिल पर मेरे है तेरा निशाँ
तू ही मेरी दुनिया है , तुम ही हो मेरे दोनो जहाँ
तुझको ही चाहे, धड़कन मेरी तेरी ओर खिंची आती है
चलती है जब ये ठंडी हवा मुझको तेरी याद सताती है
आते जाते छूकर मुझको मुझे तेरा एहसास दिलाती है
जानेजा जाने वफ़ा मैंने दिल मेरा तुझको दिया
कहता हूँ मैं खाके कसम तुझसे मुझे इश्क़ हुआ
लगी है लगन चुराया तूने मन हाल मैं कैसे बताऊँ
जाए तू कही आऊ मैं वहीं तुझसे क्या मैं छिपाऊँ
आती जाती ये हवा तुम्हारा ही नाम मुझको सुनाती है
चलती है जब ये ठंडी हवा मुझको तेरी याद सताती है
आते जाते छूकर मुझको मुझे तेरा एहसास दिलाती है
Comments
Post a Comment