कलन्दर गायब हो गए
करतब दिखाने वाले वो कलन्दर गायब हो गए
खूबसूरती से भरे फूलो के मंजर गायब हो गए
जमीं फटी और सब इसके अंदर गायब हो गए
देवता सारे बैठे रहे और मन्दर गायब हो गए
जंग में कुछ इधर तो कुछ उधर गायब हो गए
वजीर तो खड़ा रहा, पर लश्कर गायब हो गए
हुनर था जिन्हें बुतों में जान फूंकने का,आज
खुदा की इबादत में बैठे वो हैदर गायब हो गए
कल तलक जिनकी हुकूमत सारे जहान पे थी
आज जमीं से वो सारे सिकंदर गायब हो गए
कल तक जिसमे डूब कर हमेशा भीगे रहते थे
आज वो चाहत के सारे समुंदर गायब हो गए
बगीचे में आम तो पहले के जैसे ही लग रहे है
पर इसको खाने वाले सारे बंदर गायब हो गए
जहाँ तक ये रास्ते आसान थे, साथ चलते रहे
मोड़ आया तो राह से हमसफर गायब हो गए
फेंकी हुयी ईंटो का जवाब देने की कोसिस की
तो हमारी झोली के सारे पत्थर गायब हो गए
जिनकी सरपरस्ती में मैंने बदलो को ललकारा
जब बारिस आयी तो वो ही घर गायब हो गए
जब भी हमारी दिल्लगी करने की बारी आयी
तो हसीनो के सारे के सारे शहर गायब हो गए
सारी दुनिया को उजाले से रोशन किया, और
अपना घर रोशन करने में खावर गायब हो गए
Comments
Post a Comment