माँ

खुदा मुझसे  तेरी, इबादत ना छूटे
ममता की मुझसे  शोहबत ना छूटे
चाहे जहाँ भर की खुशियां तू लेले
पर मां की मुझसे मोहब्बत न रूठे


कहाँ मिलेगी ममता सी खुशी जहां में दूसरी
मां जो साथ है मेरे, दुआ से ये झोली है भरी
जीवन की मेरी ये जरूरत ना छूटे
ममता की मुझसे शोहबत ना छूटे


है जहान कदमो में, जिसके ऐ मेरे खुदा
है दुआ बस यही, वो  हो न मुझसे जुदा
माँ के कदमो की ज़ियारत ना छूटे
ममता की मुझसे शोहबत ना छूटे


हमारे इस जहान की, माँ है एक बंदगी
मां ही मेरी दौलत , मां ही मेरी  जिंदगी
मां सी अमोलक, ये दौलत न छूटे
ममता की मुझसे शोहबत ना छूटे

Comments

Popular Posts