दिल है अनमोल
बोलू मैं जब दिल की बाते संग मेरे तू भी बोल
जो दिल मे छुपा के रखा है मैं देता हूँ सब खोल
प्यार कठिन एक राह है जानम हौले हौले डोल
दिल को मेरे बचा के रखना है दिल मेरा अनमोल
देखा जब से तुझको ही देखा, दिल तेरी ही बाते करता
तेरे खयालो में डूबा रहता, मैं तेरे लिए ही जीता मरता
दिल मे मेरे इश्क़ भरा है, इसे दौलत से न तोल
दिल को मेरे बचा के रखना है दिल मेरा अनमोल
बोलू मैं जब दिल की बाते संग मेरे तू भी बोल
जो दिल मे छुपा के रखा है मैं देता हूँ सब खोल
मेरी हर धड़कन है तुम्हारी, ये बस तेरी इबादत करती है
सारे जमाने में एलान किया ये तुझसे मोहब्बत करती है
मुखड़ा तेरा चाँद है जाना,और मैं हूँ तेरा चकोर
दिल को मेरे बचा के रखना है दिल मेरा अनमोल
बोलू मैं जब दिल की बाते संग मेरे तू भी बोल
जो दिल मे छुपा के रखा है मैं देता हूँ सब खोल
जब से तूम मेरे दिल मे हो आई, मिट गई इसकी सब तन्हाई
तू जो मिली है यारा मुझको, मिल गयी मुझको सारी खुदाई
हौले हौले मुस्का के हवा में दिया नशे को घोल
दिल को मेरे बचा के रखना है दिल मेरा अनमोल
बोलू मैं जब दिल की बाते संग मेरे तू भी बोल
जो दिल मे छुपा के रखा है मैं देता हूँ सब खोल
चेहरे पे चाँद सी चमक है तेरे सारे शहर में चांदनी बिखरी
रूप नगर की तू है मलिका,तेरे हुस्न से पारियां भी निखरी
दिल मेरा हाँ तुमने चुराया हो तुम दिल की चोर
दिल को मेरे बचा के रखना है दिल मेरा अनमोल
बोलू मैं जब दिल की बाते संग मेरे तू भी बोल
जो दिल मे छुपा के रखा है मैं देता हूँ सब खोल
Comments
Post a Comment