प्यार का नेटवर्क
नेटवर्क फ़ोन का वापस आ गया है बरसात के बाद
दिल भी तोहफे में दो इमोजीयों की सौगात के बाद
सिर्फ मिलने मिलाने का सिलसिला मुमकिन नही
व्हाट्सप का भी सिलसिला रखो मुलाकात के बाद
बात करने भर से ही कमबख्त ये मन नही भरता
विडियोकॉल भी किया करो थोड़ी सी बात के बाद
बस एक दो मैसेज तक सिमट जाना अच्छा नही
चैटिंग आगे भी बढ़ाया करो Hi से शुरुआत के बाद
सिर्फ इशारे के बाद ही आपकी मेहंदी खिलने लगी
अभी ये और भी रंग लाएगी वन टू वन टाक के बाद
फेसबुक पर फॉलो करने से सिर्फ मन नही भरता
स्नैपचैट पे भी ऐड कर लेना मुझे इंस्टाग्राम के बाद
ट्वीट को सिर्फ रिट्वीट करने से काम नही चलेगा
डीएम भी कर दिया करो लाइक की खैरात के बाद
ज़ूम कर कर के तुम देखती हो,मुझको मालूम है ये
मेरी डीपी लाइक भी किया करो इस काम के बाद
हाईड करके मेरा स्टेटस तुम पढ़ती हो,खबर है मुझे
उसका रिप्लाई भी दिया करो कभी शाम के बाद
Comments
Post a Comment