ऐसे जो देखा मुझे

ऐसे जो देखोगी मुझे मोहब्बत हो जाएगी
देख तुम्हे तो  कायनात तुममे खो जाएगी
उफ्फ ये कातिल अदा जो है सबसे जुदा
इस अदा के फूल पलको पे पिरो जाएगी

हिरनी सी तेरी ये आंखे,करती है सौ बातें
क्या कहूँ अब कैसे कटती मेरी भी ये राते
एक दिन तुम्हे भी ऐसी चाहत  हो जाएगी
ऐसे जो देखोगी मुझे मोहब्बत हो जाएगी

सनम तू नशीली रात है, तेरी क्या बात है
खुशनसीब हूँ मै जो, हाथों में तेरा हाथ है
मेरी मोहब्बत, चाहत के फूल बो जाएगी
ऐसे जो देखोगी मुझे मोहब्बत हो जाएगी

दिलरुबा तू मेरा वजूद है,तू मेरा महबूब है
ठंडे सावन की फुहार सी तू बरसाती बूंद है
इस प्यार की बारिस में मुझे भिगो जाएगी
ऐसे जो देखोगी मुझे मोहब्बत  हो जाएगी

मेरे जैसी ही चाहत, हाँ तुझे भी मोहब्बत
तेरे दिल पर होगी एक दिन मेरी  हुकूमत
मेरी आँखों मे तू भी जानेजा, खो जाएगी
ऐसे जो देखोगी मुझे मोहब्बत हो जाएगी

तुझमे दिल मेरा डूबा, तू है मेरी दिलरुबा
पाकर तुझे आगोश में हो गया मै हां तूबा
एक दिन  तुम  मेरी बाहों मे सो जाओगी
ऐसे जो देखोगी मुझे मोहब्बत हो जाएगी












Comments

Popular Posts