पैदायशी बेवफा

किसी और के साथ आये हो मुझे जलाने के लिये
या  तुम  पैदायशी  बेवफा  हो ये  बताने  के  लिए
जिस पर दूसरे के नाम की लगी है,  लगाए रखना
यहाँ कई हाथ है मेरे नाम से मेहंदी रचाने के लिए

मत सोचो तुम्हारे बिना प्यासा ही लौट जाऊंगा मैं
मैकदे  में और भी  शाकी है जाम पिलाने के लिए

बेशकिमती  महंगा मत करो अपने प्यार को तुम
यहाँ और  भी  खिलौने  है दिल बहलाने के लिए

सिर्फ मेरे ही बारे में इतना क्यो  गुफ़्तगू करते हो
जहां में तो और भी चीज़े है बुरी बताने  के लिए

सारी उम्र मेरे हारने की दुआ खुदा से करती रही
आज सजदे में बैठ जाओ मुझे जीताने के  लिये

एक बार मे हज़ार वादे तो कर लेते हो तुम,  पर
सौ जनम लग जाते है एक वादा निभाने के लिए

प्यार गर है मुझसे तो सरेआम इज़हार करो तुम
वरना यहाँ कई बेकरार बैठे है ये सुनाने के लिये  

मामला कुछ और लगता हैं आपकी खामोशी का
इतना वक़्त नही लगता हाले दिल बताने के लिए

दिल के अंधेरे कमरे में अभी चिराग जला ही था
और तुम हवा बनके आ गए  इसे बुझाने के लिए

एक  लम्हा काफी है  इन  नज़रो में कैद होने को
पर सारी उम्र गुज़र जाती ये कैद छुड़ाने के लिए

एक बार गौर से झांक कर देख तो उन आँखों मे
देख कितने  बेकरार है  वहाँ  घर बसाने के लिए



Comments

Popular Posts