जानेजाना मेरी जान

जानेजाना तू मेरी है, सिर्फ मेरी जान
तेरी हर अदा पे मैं तो हो गया कुर्बान
सांसे जो आये मुझको लेती तेरा नाम
इश्क ने किया ये मेरा काम ही तमाम

जानेजाना तू मेरी है, सिर्फ मेरी जान
तेरी हर अदा पे मैं तो हो गया कुर्बान


किससे कहूँ मैं अपने दिल की ये बात
रूठी है जो तू मुझसे,रूठे है सब साज
दिल के हर कोने पे है लिखा तेरा नाम
जानेजाना तू मेरी है, सिर्फ मेरी जान
तेरी हर अदा पे मैं तो हो गया कुर्बान


आंखे बंद जब करू, तू ही दिखे यार
ऐसी मेरी चाहत है ये ऐसा मेरा प्यार
दर पर हूँ बैठा तुम्हारे कर दो एहसान
जानेजाना तू मेरी है, सिर्फ मेरी जान
तेरी हर अदा पे मैं तो हो गया कुर्बान


हँसती है जब तू,खिल जाए कालिया
तेरे ही आने से सब रौशन है  गलियाँ
दिल चुरा के ले जाती है तेरी मुस्कान
जानेजाना तू मेरी है, सिर्फ मेरी जान
तेरी हर अदा पे मैं तो हो गया कुर्बान


पाने का मैंने तुझको देखा  ये सपना
तेरा हो गया दिल जो था मेरा अपना
देखा जो तुझे नियत हो गयी बेईमान
जानेजाना तू मेरी है, सिर्फ मेरी जान
तेरी हर अदा पे मैं तो हो गया कुर्बान


नाम तेरा जपता रहूँ मैं सारी दिन रैन
ना ही सुकून मुझको ना ही कोई चैन
जबसे देखा तुझको भूला सारे काम
जानेजाना तू मेरी है, सिर्फ मेरी जान
तेरी हर अदा पे मैं तो हो गया कुर्बान


हुस्न तेरा जैसे है कोई जलता अंगारा
आंखों में समाया है, समुंदर ये सारा
जलवों का तो तेरे मैं बन गया गुलाम
जानेजाना तू मेरी है, सिर्फ मेरी जान
तेरी हर अदा पे मैं तो हो गया कुर्बान







Comments

Popular Posts