टीपू
बहुत नीमतो से किसी को ऐसा मुकद्दर मिला है
हरफनमौला सच्चे दिल का कोई कलंदर मिला है
सबके दुख दर्द में आंशू बहाने वाला हमदर्द है वो
खुशनसीब है जो अखिलेश सा सिकन्दर मिला है
जो दिन रात इसे विकास की बुलंदियों पे ले जाये
हमारी इस यूपी को टीपू जैसा एक रहबर मिला है
चुप कराया है जिसने हर विरोधी को अपने काम से
अखिलेश जैसा हमको विकासशील धुरंधर मिला है
अखिलेश से ही लैपटॉप पेंशन आवास जैसा लाभ
तो मेट्रो एक्सप्रेस वे जैसा विकास निरंतर मिला है
विकाश और खुशहाली का सपना यूपी में देखा है
सपने को सच करने का आदमी कारगर मिला है
Comments
Post a Comment