अगर इज़ाज़त हो

हम आज तुमसे वफ़ा करलें अगर इज़ाज़त हो
तुममें  खुद  को फना करलें अगर इज़ाज़त हो

हमारे प्यार का एलान सारी दुनिया मे हो जाये
इश्क में  ये  भी खता करलें अगर इज़ाज़त हो

एक बार तुमसे प्यार किया है, फिर वही प्यार
तुम्ही से हम सौ दफा करलें अगर इज़ाज़त हो

मोहब्बत में आज तक घाटे का सौदा किया है
तुम्हे छूके आज नफा करलें अगर इज़ाज़त हो

तुम्हारे होंठो से मैखाने में मदहोशी छुपी हुई है
इन्हें चूम के हम नशा करलें अगर इज़ाज़त हो

चलते चलते थक गया  तुम्हारे शहर में आकर
यहां थोड़ी सी  शफा करलें अगर इज़ाज़त हो

तुम जब जब भी रूठी हो मैने तुम्हे मनाया है
आज हम भी  कफा करलें अगर इज़ाज़त हो

तुम्हारे पाक बदन को  थोड़ा आगोश में लेकर 
अपनी रूह भी सफा करलें अगर इज़ाज़त हो














Comments

Popular Posts