मिले चाहतों को तेरी मोहब्बत

मिले चाहतों को अब तेरी मोहब्बत
और क्या कहूँ मै क्या मेरी बंदगी है
तेरी  कही हर  बात है मेरी इबादत
तेरी ये वफ़ा ही अब मेरी जिंदगी है


नामुमकीन अदा को है तेरी भुलाना
मुश्किल है दिल की ये बाते छुपाना
लगे ना नज़र इसको किसी की यहाँ पे
बहुत  खूबसूरत ये अपनी दोस्ती है
मिले चाहतों को अब तेरी मोहब्बत
और क्या कहूँ मै क्या मेरी बंदगी है


बड़ी जानलेवा है तुम्हारी शरारत
तुमसे ही मिलना है मेरी जरूरत
चले जब भी तू तो पायल ये छमके
नही हुस्न ऐसा यहाँ है किसी का
मिले चाहतों को अब तेरी मोहब्बत
और क्या कहूँ मै क्या मेरी बंदगी है


हुआ जबसे दिल का ये तुझसे करार है
दिल क्या ये जान भी तुझपे निसार है
बिंदिया ये माथे पर चाँद सी चमके
मुखड़े पर  तेरे ये  दिलकश हंसी है
मिले चाहतों को अब तेरी मोहब्बत
और क्या कहूँ मै क्या मेरी बंदगी है


कही अपने दिल मे,मुझे तुम बसा लो
ना देखे जमाना,मुझको तुम छुपा लो
हमेशा रहो तुम मेरे पहलुओ में
तेरी ये कशिश भी बड़ी दिलनशीं है
मिले चाहतों को अब तेरी मोहब्बत
और क्या कहूँ मै क्या मेरी बंदगी है


मेरी ये जिंदगी भी अब तेरे लिए है
तेरी ये मोहब्बत हाँ मेरे ही  लिए है
रहे तू हमेशा मेरी दिलो जान बनके
तेरी सोहबत भी बड़ी दिलकशी है
मिले चाहतों को अब तेरी मोहब्बत
और क्या कहूँ मै क्या मेरी बंदगी है


बड़ी है शरारत और कातिल अदा है
देखे जो  तुझको  वो  तुझमे फना है
दुआ है यही रब से मिलती रहो तुम
मिलने की ये आदत मेरी जिंदगी है
मिले चाहतों को अब तेरी मोहब्बत
और क्या कहूँ मै क्या मेरी बंदगी है

Comments

Popular Posts