कुछ तो बात है
मैं हूँ तुम हो और खनकती चांदनी रात है
इतनी हसीन दिख रही हो कुछ तो बात है
यूँ सवंर कर आई हो इरादा जाने क्या है
कुछ तो बताओ आखिर क्या खयालात है
ये जो चांदनी तुममें छुप के सिमटी हुई है
ये जो तेरे आने से छत पर बिखरी हुई है
ये रौशनी है या चाँद तारो की बरसात है
इतनी हसीन दिख रही हो कुछ तो बात है
शरमा के नज़रो से किसे टटोलने लगे तुम
अभी घबराके दुपट्टा क्यो मरोड़ने लगें तुम
अभी तो ये हमारी पहली मुलाकात है
इतनी हसीन दिख रही हो कुछ तो बात है
कुछ कहा है लोगो ने बहुत कुछ कहना है
अभी और भी रुषवाईया तुमको सहना है
अभी तो ये बस इसकी शुरुआत है
इतनी हसीन दिख रही हो कुछ तो बात है
मिला के मुझसे इन्हें क्यो हटा लेते हो तुम
नज़रो को घुमा के क्यो झुका लेते हो तुम
ये हया है या तेरी अदाओं की करामात है
इतनी हसीन दिख रही हो कुछ तो बात है
ये होठ ये पलके ये आंखे और हसीं अदाएं
आंखों का काजल और जुल्फो की घटाए
ये सब मेरे लिए मेरे खुदा की सौगात है
इतनी हसीन दिख रही हो कुछ तो बात है
बाग बगीचे फूल तुम्हारे आगे सब झूठे है
नदिया झरने हवाएं सब के सब फीके है
ये सब तुम्हारी अठखेलियों की निशात है
इतनी हसीन दिख रही हो कुछ तो बात है
सवेरा निकल गया जो तुमने ली अंगड़ाई
ये जुल्फे जो लहराई तो रात घनेरी छाई
रूप है तुम्हारा ये या हुस्न की बारात है
इतनी हसीन दिख रही हो कुछ तो बात है
Comments
Post a Comment