बादल पर पाँव
सिर्फ जमीं पे ही नही बादलो पे भी पाँव रखना भी जरूरी है
खुशमिजाजी धूप नही गर्ममिजाजी छांव रखना भी जरूरी है
वक़्त के साथ कभी मत भरने देना जमाने के दिए जख्मो को
मंजिल पाने के लिए कभी कभी ये घाव रखना भी जरूरी है
जहाजो की सवारी करने वाले खुद को खुदा मत समझो तुम
समुंदर में हो तुम यहां बचने के लिए नाव रखना भी जरूरी है
सिर्फ इंसानियत दिखा के दुनियादारी नही चलाई जा सकती
साम दाम दंड भेद वाले सारे के सारे दाव रखना भी जरूरी है
जितना चाहो शहरों में दौड़ो अपना मुकाम बनाने के वास्ते
पर सुकून की नींद के लिए पास में गांव रखना भी जरूरी है
Comments
Post a Comment