प्यास
होंठो की हंसी और लबो की प्यास अभी बाकी है
उम्र गुज़र रही पर मिलने की आस अभी बाकी है
तेरे हँसने की, तेरे रोने की, तेरा मेरे साथ होने की
तेरे साथ जिये पल पल का एहसास अभी बाकी है
वैसे तो बड़ा दिल रखकर हमने आपको जाने दिया
पर मोहब्बत न पाने की सीने में ठास अभी बाकी है
हज़ार बातो पर हज़ार मुलाकाते तो हमने कर लिया
पर तुमसे बाते करने वाली मुलाकात अभी बाकी है
वो जो नही करनी थी वो तूमसे सब मैंने कर डाली
पर करने वाली हमारी वो एक बात अभी बाकी है
कहने को तो भुला दिया है हमने आपको कब का
पर सीने में तेरे इश्क़ वाला जज्बात अभी बाकी है
Comments
Post a Comment