रेत

अपनी हथेलियों के आगोश में मुझे गिरफ्तार न करना
मैं तो रेगिस्तान का रेत हूँ इस रेत से तू प्यार न करना

बस एक छलावा है मेरी सारी बातें
धोखा है ये की हुई ये सारी मुलाकातें
मत बह जाना तुम इसकी लहरों में
एक दिन रुक जाएँगी ये सारी बरसाते
हवा का एक सुनहरा झोंका हूँ मेरा इंतेज़ार न करना
अपनी हथेलियों के आगोश में मुझे गिरफ्तार न करना
मैं तो रेगिस्तान का रेत हूँ इस रेत से तू प्यार न करना


मत झांकना तुम मेरी इन नज़रो में
आंखों से दिल चुरा लू मैं वो फरेबी हूँ
न उम्मीद रखना तू घर बासाने की
घर छोड़ चला जो जायेगा वो परदेसी हूँ
मैं फ़ूलों का एक मौसम हूँ तुम मेरा ऐतबार न करना
अपनी हथेलियों के आगोश में मुझे गिरफ्तार न करना
मैं तो रेगिस्तान का रेत हूँ इस रेत से तू प्यार न करना


नजदीक न आना तू मेरे  अब
लेकर आगोश में तुझको चुरा लूंगा
आंखों से जो देखा तुझको तो
बंद करके इन आंखों में  छुपा लूंगा
दिल्लगी करना पेशा है मेरा मुझसे इकरार न करना
अपनी हथेलियों के आगोश में मुझे गिरफ्तार न करना
मैं तो रेगिस्तान का रेत हूँ इस रेत से तू प्यार न करना



Comments

Popular Posts