हुस्ने मैखाना

लब तेरा हमे जाम से भरा एक पैमाना लगता है
ये हुस्न तुम्हारा तो पूरा का पूरा मैखाना लगता है

आसमानों में ये जो पागल सा दिखाई दे रहा है
वो बेचारा चाँद भी हमे आपका दीवाना लगता है

मौत के फरिश्ते जिन्दगी की दुआ मांगने लगे है
उनपे तुम्हारी नज़र के तीरों का निशाना लगता है

ये माथे पे आपके बिंदिया इतनी क्यों चमक रही है
हमे तो ये कत्ल का ये कोई नया बहाना लगता है

ये जमाना तेरी नज़र से एक पल में ही जल गया है
वो खुदा को भी जमाना जलाने में जमाना लगता है

दिल के साथ साथ मोहब्बत के जज्बात मार डाला
हमारा कातिल तो हमको बड़ा ही पुराना लगता है

जाने क्या आफत डाला है तुमने मेरे दिलो दिमाग पे
बेगाना अपना तो मेरा अपना मुझे बेगाना लगता है




Comments

Popular Posts