रईस
एक पहले से हाथों में है एक और कश्कोल देते हो
जो बंद था राज बनकर सबके सामने खोल देते हो
नए रईस बने हो सबको को दौलत से तोल देते हो
तब जिंदगी खरीदी अब मौत का भी मोल देते हो
जो बात तुमसे कहते है अपना राजदार समझ के
तुम अखबार समझ कर सारे शहर से बोल देते हो
तुम्हारे दिए हुए इन निवालों पर क्या भरोसा करू
तुम तो खुदा की दुआओ में भी जहर घोल देते हो
दो कदम साथ चलते हो फिर रास्ते मोड़ देते हो
कैसे साथी हो मुश्किल आते ही साथ छोड़ देते हो
किसी बेगाने की खातिर तुम अपनो को छोड़ देते हो
अजीब शख्स हो घर बसाने के लिए रिश्ते तोड़ देते हो
Comments
Post a Comment