Posts
Showing posts from June, 2021
जिस संघ के लोग या भाजपाई या आर एस एस के लोग आज देश भक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, और राष्ट्रवाद की जो बड़ी-बड़ी डींगें हांकते हैं, इनके इतिहास में इनकी सारी काली करतूत दर्ज है। अगर उन काली करतूतों को एक-एक करके खोला जाए ,तो ना जाने इतिहास लिखने वाले कितने कलाकारों की कलमें टूट जाएंगी और पढ़ने वालों की किताबे खत्म हो जाएंगी ।
- Get link
- X
- Other Apps