अलविदा दिलजान
कुछ यादे सब बातें सारी सौगाते तू छोड़ गया
आंखों में बस अश्को की बरसाते तू छोड़ गया
साथ रहने हँसने साथ जीने का वादा था तेरा
वादों की वो सारी गीते गाते गाते तू छोड़ गया
जाते जाते एक पल को दिल तेरा भी रोया होगा
याद हमे करके फिर तू चैन की नींद सोया होगा
जाने का ग़म तो तुझको मेरे जैसा ही हुआ होगा
नाम से मेरे तूमने भी आंखों को भिगोया होगा
साथ चलते चलते जाने कब रास्ते तू मोड़ गया
कुछ यादे सब बातें सारी सौगाते तू छोड़ गया
आंखों में बस अश्को की बरसाते तू छोड़ गया
गया जहां तू हमको बस तेरी सदा ही आएगी
ढूंढेगा दिल तुझको आंखे बस अश्क बहायेगी
मेरे यारा मेरे साथी तेरी याद हमे बहुत आएगी
तेरे चेहरे की वो मुस्कान अब भूले न भुलायेगी
खट्टी मीठी यादों की सारी बारातें तू छोड़ गया
कुछ यादे सब बातें सारी सौगाते तू छोड़ गया
आंखों में बस अश्को की बरसाते तू छोड़ गया
साथ रहने हँसने साथ जीने का वादा था तेरा
वादों की वो सारी गीते गाते गाते तू छोड़ गया
Comments
Post a Comment