तेरा हुआ यार



तेरा हुआ तेरा हुआ तेरा हुआ यार
हारा सब कुछ मैं तो तेरा हुआ यार

नजरो की तीर हुई  दिल के ही पार
हारा सब कुछ मैं तो तेरा हुआ यार


सांस जब भी मेरी थम जाएगी
धड़कन तब भी तुझे ही चाहेगी
अक्स तेरा ही रहता है आंखों में 
जिक्र तेरा ही रहता है ख्वाबो में


इश्क़ में तेरे ये दिल हो गया बीमार
बुलाता है ये तुझको ही सौ सौ बार

तेरा हुआ तेरा हुआ तेरा हुआ यार
हारा सब कुछ मैं तो तेरा हुआ यार


सांखो के पत्ते जब झड़ जाएंगे
फूलो से भवरे जब उड़ जाएंगे
बागों की खुशबू जब खो जाएगी
ये आंखे भी थक कर सो जाएंगी


करता रहूंगा मैं तब भी तुझसे प्यार
जोड़ डाले तुझसे ये नजरो के तार

तेरा हुआ तेरा हुआ तेरा हुआ यार
हारा सब कुछ मैं तो तेरा हुआ यार






Comments

Popular Posts