जरूरी तो नहीं
जहाँ निशाना हो वही निगाहे,ये जरूरी तो नही,
जो गया है वो लौट भी आये ये जरूरी तो नही।
मुझसे तो बस आपकी ये बेरुखी ही काफी है,
मरने के लिए मौत भी आये ये जरूरी तो नही।
एक तेरी याद ही काफी है कलेजा जलाने को,
अब तू मुझको भी जलाये ये जरूरी तो नही।
कुछ लोग है जो आज भी बेमोल है, अब हर
ईमान सिक्को पे बिक जाए ये जरूरी तो नहीं।
Comments
Post a Comment