तो कहना

मौत को शिकस्त  ना अता किया तो कहना
मैं जिंदा रहने की जिद पे न अड़ा तो कहना

तुम बस एक दफा इन होंठो चूम के तो देखो
फिर  मैंने   कभी  सिगरेट  छूआ  तो  कहना

सुनो कल जलसे में मुझसे नज़रे तो मिलाओ
फिर  तुम्हे  भी  कुछ कुछ ना हुआ तो कहना

कभी तुम चुपके से आकर मेरा हाथ थामना
मैंने  फिर जो ये  हाथ हटा  लिया तो कहना

Comments

Popular Posts