लड़की अब मुझको छोड़ कर जा चुकी है

हर बंधन हर रिश्ता वो खोल के  जा चुकी है
नफा नुकसान सब कुछ तोल के जा चुकी है
अब किसके लिए हँसूँ मैं किसपर डोरे डालूं
वो लड़की अब मुझको छोड़ कर जा चुकी है


बड़े बाजे  गाजे संग उसकी सगाई हो गयी है
हाथो पे पिया के नाम की लिखाई हो गयी है
उसकी आँखों मे नए साजन के खाब पलते है
सुना है दोनों अक्सर कॉफी शॉप में मिलते है
वादे कसमे प्यार सब कुछ भुला दिया उसने
मेरा दिया तोहफा दूसरे पर लुटा दिया उसने

सारी रश्में सारी कसमे तोड़ कर जा चुकी है
वो लड़की अब मुझको छोड़ कर जा चुकी है


बड़ी गाड़ी बड़ा घर बड़ी शानो शौकत वाले है
उसकी  ससुराल  के  लोग बड़े दौलत वाले है
मेरे झोपड़े  में उसके  महलों  सी चमक कहाँ
टूटे फूटे बरतन में सोने चांदी की खनक कहाँ
मैं खुश हूँ, की अब जाकर उसको इनायत मिली
प्यार मिले न मिले कम से कम उसे दौलत मिली

मेरी गली के सब रास्ते  मोड़ कर जा चुकी है
वो लड़की अब मुझको छोड़ कर जा चुकी है


सारी  खुशियाँ  सारी  दुआएं  उसको  मिले
मौसम  के सारे फूल उसके आंगन में खिले
बिछड़ी है वो पर उसके जाने का क्या गम है
यारो कभी वो मेरी भी थी यही  क्या  कम है
उम्रें गुज़र जाएगी वो चेहरा सोच के मुस्काउंगा
बालो में मेहंदी होगी मैं तब भी उसको चाहूंगा
शगुन वाली चुनरी अब ओढ़ कर जा चुकी है
वो लड़की अब मुझको छोड़ कर जा चुकी है

Comments

Popular Posts