चांद तो बादलों में ज्यादा हसीन नज़र आता है

तारो की नुमाइश का अब मुझे यकीं  नज़र आता है
आपकी आँखे देखा तो सब बेहतरीन नज़र आता है

बस यूं ही रहने दो इन अलकों  को अपने चेहरे पे
ये चांद तो बादलों में ज्यादा हसीन नज़र आता है

गहरी  आंखे, घुंघराले बाल, और  जाम सने से होंठ
कोई उसे बताये,वो कितना दिलनशीन नज़र आता है

ये लाइनर, काजल, मेकअप की जरूरत औरो को है
वो सो के भी उठता है तो ताज़ा तरीन नज़र आता है

बस मतवाला समझ कर जाने ना देना फकीर को
ये अंजान शख्स इश्क़ का माहेरीन नज़र आता है

अपना दिल जरा सोच समझ कर हल्का कर बावरे
तेरे कंधे पे सर रखने वाला तमाशबीन नज़र आता है


Comments

Popular Posts