आया रे आया गणपति आया

आया रे आया देखो अपना गणपति आया
सुख  समृद्धि  साथ मे  खुशियां भी  लाया
झूम  रहे  देखो  हम  सब  होकर मतवाले
कैसे दिख रहे है गणपति सुंदर  भोलेभाले



प्रथम पूज्य हो परम् ज्ञानी,
परम् पिता  तुम हो स्वामी
समय  का  अंत तुम्ही हो
सृष्टि का प्रारम्भ तुम्ही हो
जय हो गजानन तेरी जय हो  जय हो विध्न हर्ता
सारी सृष्टि की सारी धरा के तुम हो करता धरता 
बस लड्डू मोदक का भोग तुमको है भाया
आया रे आया देखो अपना गणपति आया



कोई गम हो या हो कोई बिपदा
हर पल तेरा रूप मुझको दिखता
सुर नर मुनि देव ईश्वर तुझको माने है
तेरे द्वार  खड़े हम  भक्त तेरे दीवाने है
ढोल नगाड़े मृदंग बताशे करतल सब बाज रहे है
झूम झूम  देखो मेरे गणपति भी खूब नाच रहे है
ये लाल  गुलाल  है चारो दिशाओ में छाया
आया रे आया देखो अपना गणपति आया


Comments

Popular Posts