बात कोई भी हो
हर मौसम में बस तेरी ही यादो की बरसात आती है
बात कोई भी हो हर वक़्त बस तेरी ही बात आती है
तुम्हारा ख्वाब देखू तुम मेरी आंखों के सामने आओ
जब बुलंदी पर हो किस्मत तभी ये सौगात आती है
तुम्हारे बिना ये चांदनी भी फीकी फीकी सी रहती है
मेरी आंखे भी हर वक़्त बस भीगी भीगी ही रहती है
जो तुम आती हो तभी खुशियो से भरी रात आती है
हर मौसम में बस तेरी ही यादो की बरसात आती है
बात कोई भी हो हर वक़्त बस तेरी ही बात आती है
आपके आने की आस है इस लिए ये बार बार आये
जो एक बार भुलाया इसको तो ये सौ सौ बार आये
इसका कोई हिसाब नही ये मुझको बेहिसाब आती है
हर मौसम में बस तेरी ही यादो की बरसात आती है
बात कोई भी हो हर वक़्त बस तेरी ही बात आती है
बस तेरा नाम तेरी बाते तेरी ही फिक्र किये जा रहे है
तू नही है लेकिन बस इसी के सहारे जिये जा रहे है
मेरी रातो में तू भी बन कर मेरी कोई खाब आती है
हर मौसम में बस तेरी ही यादो की बरसात आती है
बात कोई भी हो हर वक़्त बस तेरी ही बात आती है
Comments
Post a Comment