रुसवा होने की ताकत अभी बाकी है।
जफ़ाओं का दौर है पर मोहब्बत अभी बाकी है,
मुझमे फिर से रुसवा होने की ताकत अभी बाकी है।
ये जिस्म तो कब का जल कर राख हो चुका है,
पर इस दिल मे तेरी यादो की हरकत अभी बाकी है।
वो और होंगे जो बेवफाई में बद्दुआएं देते है,
मिरे मंदिर में तो तुम्हारे लिए इबादत अभी बाकी है।
इस उम्रदराजी से मेरे मिजाज को मत नापना,
दिल तो बच्चा है बावरें,इसमें शरारत अभी बाकी है।
सुना है कब का जा चुका है वो शहर छोड़ कर,
पर मेरे घर मे उसके नाम की वहशत अभी बाकी है।
चंद सवालों से ही घबरा के कसमे खाने लगे हो,
ये तो बस आंधी आयी है, कयामत अभी बाकी है।
अपने मुकम्मल इश्क़ पर इतना नाज मत कर,
मिरे पास भी तुम्हारे चाहत की दौलत अभी बाकी है।
बेशक अपनी चाहत से तूने बर्बाद किया मुझे,पर
इश्क़ वालो के बाजार में मेरी कीमत अभी बाकी है।
तेरे दिए जख्मो को भरे तो जमाना हो गया, पर
मिरे दिल मे तुम्हारे नाम की दहशत अभी बाकी है।
Comments
Post a Comment