महफ़िल में मौजूदगी उनकी

महफ़िल में मौजूद सभी  का दिल धड़क गया होगा
पायल छनकी होगी उनका कंगन खनक गया होगा

ये जो सा नूर उतर आया  है सारे शहर में अचानक
शायद उनका दुपट्टा उनके सर से सरक गया  होगा

तुम जिसको दरिया समझ कर साहिल पे  खड़ी हो
वो मेरी आँखों  का आंशू है  जो छलक  गया होगा

मेरे इस दिल  की  नादानियों पर नाराज़  मत होना
ये पागल दीवाना है तुम्हे देखके  बहक गया  होगा

Comments

Popular Posts