प्यार दुबारा तिबारा किया था

पहली बार दिल टूटा तो प्यार दुबारा तिबारा किया था
नशा ए उल्फत का बवारें ने कुछ ऐसे उतारा किया था

मेरा दिल जलता रहा और ये आशिकी भी चलती रही
बड़ी शिद्दत से हमने खुद को इतना आवारा किया था

यूं बेवजह ही नही मैं उसके मोहल्ले में मारा फिरता हूं
एक रोज उसने अपनी खिड़की मुझे इशारा किया था

मुझको  फूंकने  जो जाना तो  मेरा दिल निकाल लेना 
कही ये असासा जले ना जहां उसने गुजारा किया था

देखो कैसे बौराए बौराए घूम रहे परवाने शमा के लिए
मोहब्बत  में  यही  हाल  उसने कभी हमारा किया था

हमारी जिस आवारगी पर ये  दुनिया फिदा है इलाही
कभी इसी के चलते  उसने मुझसे  किनारा किया था

वो लोग आज तेरा ही घर जलाने पे आमादा है बावरें
जिनको कभी तूने खाक ए दरख्त से शरारा किया था

लुटेरे तू  मेरा सब कुछ ले जा, बस ये लिहाफ छोड़ दे
अपनी  सर्द रातों का  उसने इसी में गुजारा किया था

Comments

Popular Posts