रोशनाई मत करना
कोई भी दरियादिली कोई भी रहनुमाई मत करना
मौकापरस्तों के घर को दिए से रोशनाई मत करना।
पीठ पे खाये इस खंजर का तजुर्बा हमसे कहता है
भूल कर भी किसी के साथ अच्छाई मत करना।
जो यादों में हर वक़्त मशगूल रहना है बावरें
तो उनके दिए जख्मो की तुरपायी मत करना।
इस दीवाली जर्जर हालत देख कर समझ आया
अपना छोड़ के औरों के घर की रंगाई मत करना।
जितना जी मे आये कोने में बैठ के रो लेना बावरें
पर किसी कंधे पे सिर रखने की दुहाई मत करना।
उनके मुस्कुरा देने से नासाजी दूर होती है इलाही
घाव भरने के लिए और कोई दवाई मत करना।
बहुत मुमकिन है गलती से गलतियों का हो जाना
चंद नादानियों के खातिर उसे पराई मत करना।
मोहब्बत में हद, और हद में बे जाई मत करना
काफिरों के शहर में कभी पारसाई मत करना।
ये तो हमेशा बस प्रयोगों का विषय रहा है इलाही
मोहब्बत में तुम कभी सिर्फ पढ़ाई मत करना।
Comments
Post a Comment