वादा

छुड़ाकर कर ही मानेंगे हमारी आदते अब तो
लुटाकर कर ही मानेगे हमारी दौलतें अब तो
नही करना किसी से भी अब कोई गिला हमको
वो जलाकर कर ही मानेंगे हमारी हसरते अब तो


निभाना हमको आता है वो उंगलियों पर गिने वादे
वो कसम थी साथ जीने की थे साथ मरने के इरादे
मगर हिचकिचाते है अब वो निगाहे भी मिलाने से
तो समझ आता है ये हमको वो बातें थी महज बातें


इशारे जो समझते थे वही तुम कह भी जाते थे
इस सफर में जहाँ रोका वही तुम रह भी जाते थे
था मुमकिन इन हवाओ के रुख को मोड़ कर लाना
चलो उसी दरिया करते जहाँ तुम बह भी जाते थे


ये जज्बातो का सौदा है इसे तुम खूब करते हो
जो वादे कर दिए तुमने उसे निभाने से डरते हो
नही मुमकिम यकीं करना तुम्हारे दिए दिलासे पर
खुद गढ़े जो किस्से तुमने अब सुनाने से मुकरते हो


निशानी है ये तेरी जो मेरे ख्वाबो में मुस्कुराती है
मेरे चेहरे पर खुशियां है मेरी आँखों मे पानी है
नही कोई मशवरा लेना किसी भी तिज़ारत का
की बस जिंदगी तेरे आने तेरे जाने की कहानी है


Comments

Popular Posts