मीर सी तबियत
मीर सी तबियत और ग़ालिब सा हाल हो गया
मैखाने पर सब लुटा कर मैं मालामाल हो गया
अभी अभी ही कसम खायी थी ना छूने की
और अभी अभी शराब पीना हलाल हो गया
वो बस्तियाँ जलाता गया रोशनी करने के बहाने
और सब कहते रहे कमाल हो गया कमाल हो गया
आपकी फकीरी का असर बस इतना ही है साहेब
पहले ये मौसम गुलाबी था, अब लाल हो गया
भरोसा करके आपको अता की थी मसनीदी
अब यही गुनाह हमारे जी का जंजाल हो गया
जहर भी सरकारी कागजो में गुलाल हो गया
और आप पूछते है इतना क्या बवाल हो गया
Comments
Post a Comment