मोहब्बत होने से रही

इस दौर  में तो अब  ऐसी आफत होने से रही
ये दिल विल को लेके तो कबाहत होने से रही

तुमसे इश्क करना ही मेरा सजदा माना जाए
अब मुझसे खुदा  की तो इबादत होने से रही

मेरी खामियों से इश्क कर सको तो ही करना
मेरे चेहरे  से तो तुमको मोहब्बत होने से रही

वो क्या कहते है मोहब्बत का मुकम्मल हो जाना
छोड़ो यार,अब वो आपकी बदौलत होने से रही

उसकी बेवफाई ने  सबक  सिखाया है इलाही
अब हसीनाओं पे तो कोई मुरव्वत होने से रही

वो  तुम्हारा अलकों को सुलझा कर पीछे करना
अब किसी और में तो ऐसी नजाकत होने से रही

ये  प्यार व्यार के मसले तुम्ही निपटाया करो
अब हमे इन मामलों में  महारत होने से रही

अपने हिस्से का सारा प्यार तुम्ही पे लुटा दिया
तेरे जाने के बाद कोई और चाहत होने से रही

Comments

Popular Posts