बहना
मेरे घर की मेरे इस जीवन की तुम शान हो बहना
जो दुनिया भर में है, तुम मेरा वही नाम हो बहना
मेरी इस माथे की ललाट का लाल तिलक हो तुम
मेरे रिश्तो मेरी खुशियो का तुम अरमान हो बहना
अपने इस भैया को तुमने खुद पर गर्व कराया है
बड़ी नसीबो वाला हूँ बहना जो तुम्हे मैने पाया है
जब भी मेरी कलाई पर तुमने अपनी राखी बांधी
मैंने खुद पर फरिश्तो और पीरो की दुआ पाया है
तुम्ही मेरे गर्व का ,भूत, भविष्य वर्तमान हो बहना
मेरे रिश्तो मेरी खुशियो का तुम अरमान हो बहना
अपने घमंड की सारी वजह मैंने तुम्ही में पाया है
ये दौलत शोहरत और इज्जत,तुम्हारा सरमाया है
इस घर को खुशियो से भर ये गुलिस्तां बनाया है
अपना घर आंगन,फूलो के बागों सा महकाया है
मेरे खुशी का सार तू और गम का विराम है बहना
मेरे रिश्तो मेरी खुशियो का तुम अरमान हो बहना
अभी तो है तू छोटी सी पर कल को बडी होगी
कभी मैंने तुझे दुलारा कभी तू मुझसे लड़ी होगी
कल उंगली पकड़ मेरा घर मे चलना सीखा था
कल दहलीज पार जाने को सज कर खड़ी होगी
मेरे आंगन मेरी दहलीज़ का तुम सम्मान हो बहना
मेरे रिश्तो मेरी खुशियो का तुम अरमान हो बहना
तेरी बिदाई होगी जो तू भी किसी के घर जाएगी
गांव घर समाज मे अपने भैया का नाम बढ़ाएगी
जो डोली तेरी जाएगी तो घर खाली खाली होगा
जैसे ये घर महकाया था, वो घर भी महकायेगी
इस घर का इस रुतबे का तुम अभिमान हो बहना
मेरे रिश्तो मेरी खुशियो का तुम अरमान हो बहना
मेरे घर की मेरे इस जीवन की तुम शान हो बहना
जो दुनिया भर में है, तुम मेरा वही नाम हो बहना
Comments
Post a Comment