प्यार क्या है
एक एहसास,किसी से उसका ख्वाब चुराने का
एक ख्वाब, खुद में एक हद से गुजर जाने का।
एक आस, किसी को इस दिल मे बसाने का
एक जवाब, किसी गैर को अपना बताने का।
एक तमन्ना, अपना यहाँ सब कुछ लुटाने का
एक किताब,बस इन बंद आंखों से पढ़ाने का,
एक आदत,कुछ यादों में खुद को भुलाने का
एक हिसाब,यहाँ सब खुद कुछ हार जाने का
एक चिनाब,हसते हुए इस दिल को रुलाने का
एक गुलाब,खामोश हुई रूह को महकाने का।
एक हिसाब, उस पर सब कुछ हार जाने का
एक खिताब, उसपर खुद सब कुछ गंवाने का।
एक एहसास,जागे हुए भी ख्वाब दिखाने का।
एक आस,झूठा ही सही अपनापन जताने का।
एक एहसास, आंखों से इनको मिलाने का ।
एक विश्वास,सिर्फ इन आंखों से दिखाने का।
एक आफताब, सारी-सारी जन्नतें उड़ाने का।
एक तालाब,अपनी इस हस्ती को डुबाने का।
एक शराब, जिस बर्बादी में सब झुमाने का।
एक मेहराब,जिस पर ऊंचाइयां दिखाने का।
एक आस, खो कर सिर्फ उसी को पाने का।
एक ठास, खुशी में सिर्फ उसे भूल जाने का
एक याद, अधूरी सी इस दिल मे बसाने का।
एक आवाज,सबको अपनी बात सुनाने का।
एक ख्वाब,अपने ख्वाबो के महल सजाने का।
एक तालाब,अपनी हस्ती को खुद मिटाने का।
एक इशारा,किसी को खुद के पास बुलाने का।
एक सितारा, किसी पर सब कुछ बरसाने का।
एक माहताब,जमीं पर टूट के बिखर जाने का।
एक आफताब,ये सारी हस्ती हवा में उड़ाने का।
एक किनारा, कश्ती साहिल पर पहुचाने का।
एक सहारा,गिरते हमसफर को सम्भालने का।
एक दवा, मर कर दिलो में जिंदा कराने का।
एक दुवा, तसवी में उसका नाम गिनाने का।
एक वीरान, सब मंजर सुना -सूना बनाने का।
एक सिवान, दिल मे मोहब्बत को उगाने का।
एक कयामत, सोये अरमान को जगाने का।
एक इनायत,किये हुए वादों को निभाने का।
Comments
Post a Comment