तानाशाही

देश में तानाशाही और तुगलक बाजी का इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिल सकता यह तानाशाही और सनकी पनकी पराकाष्ठा हो चुकी है जहां पर एक कथित राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी की एक प्रदेश का अध्यक्ष सरेआम सबको धमकी देते हुए यह बोलता है कि प्रधानमंत्री से सवाल पूछने वाले और उनके कामों पर उंगली उठाने वालों  का हाथ काट दिया जाएगा
ऐसे पागल और सनकी लोगो को प्रदेश अध्यक्ष बना कर भाजपा अपना चरित्र सिद्ध कर चुकी है,
देश मे हिटलर शाही कायम करने की कोसिस करने वालो को देश की जनता उनकी ही कथित कोहिनूर में डूबा कर खत्म करेगी ।
नित्यानंद राय मैं कह रहा हु की मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिरा दिया है, अब तक का सबसे उलझा हुआ और जुमलेबाज़ प्रधानमंत्री बने है ,
उनके तुगलकी फैसलो ने देश को गर्त में धकेल दिया है,
नित्यानंद राय मैंने बोला अब तुम मेरा एक बाल भी उखाड़ कर दिखाओ बे,
एक मच्छर मारने की तो औकात है इन लोगो की, और बात करते है हाथ काटने की,

Comments

Popular Posts