दोहरा खेल #चुनाव_आयोग
#बेईमान_चुनाव_आयोग
1- टीवी पे इंटरव्य चल रहा था राहजल गांधी का, इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से राहुल गांधी को नोटिस ,और इंटरव्यू दिखाने वाली चेंनल के ऊपर FIR,
2- उसी दिन प्रधानमंत्री जी उसी दिन फिक्की अवार्ड में घंटो भाषण दिया, और वो पूरे दिन चला, लेकिन चुनाव आयोग अंधा हो गया था,
3- अमित शाह ने उसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस किया वो भी दिखाया घंटो तक, लेकिन चुनाव आयोग बहरा हो गया था
4- संबित पात्रा ने उसी दिन ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लोगो से बीजेपी को वोट देने की अपील किया, लेकिन चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बना हुआ था,
5- इलेक्शन के दिन मोदी जी रोड शो निकलते है, लेकिन चुनाव आयोग आंखे बंद करके बैठा हुआ था,
तो क्या ये मान लिया जाए कि चाटुकारो की श्रेणी में अब नया नाम जुड़ चुका है, ?
एक ही दिन आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन पांच लोगो ने किया , लेकिन FIR सिर्फ एक ही के खिलाफ क्यों ?
चुनाव आयोग इस बात का जवाब दे कि उल्लंघन के पैमाने क्या दलों के हिसाब से बदल रहे है ?
या चाटुकारिता के चलते आंखे बंद करके बैठा हुआ है चुनाव आयोग ?
1- टीवी पे इंटरव्य चल रहा था राहजल गांधी का, इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से राहुल गांधी को नोटिस ,और इंटरव्यू दिखाने वाली चेंनल के ऊपर FIR,
2- उसी दिन प्रधानमंत्री जी उसी दिन फिक्की अवार्ड में घंटो भाषण दिया, और वो पूरे दिन चला, लेकिन चुनाव आयोग अंधा हो गया था,
3- अमित शाह ने उसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस किया वो भी दिखाया घंटो तक, लेकिन चुनाव आयोग बहरा हो गया था
4- संबित पात्रा ने उसी दिन ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लोगो से बीजेपी को वोट देने की अपील किया, लेकिन चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बना हुआ था,
5- इलेक्शन के दिन मोदी जी रोड शो निकलते है, लेकिन चुनाव आयोग आंखे बंद करके बैठा हुआ था,
तो क्या ये मान लिया जाए कि चाटुकारो की श्रेणी में अब नया नाम जुड़ चुका है, ?
एक ही दिन आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन पांच लोगो ने किया , लेकिन FIR सिर्फ एक ही के खिलाफ क्यों ?
चुनाव आयोग इस बात का जवाब दे कि उल्लंघन के पैमाने क्या दलों के हिसाब से बदल रहे है ?
या चाटुकारिता के चलते आंखे बंद करके बैठा हुआ है चुनाव आयोग ?
Comments
Post a Comment