पद्मावती की टेक
महारानी पद्मावती इतनी महान थी की आज बीजेपी उनके पीछे अपना कुकर्म का चेहरा छुपा रहा है क्यूंकि राफेल विमान डील का खुलासा / पैराडाइस पेपर का खुलासा / जय शाह / महेश शाह जो हुआ है कुछ तथ्यों को समझने की जरुरत है एक विमान 526 करोड़ का था जिसमे तकनिकी सहायता भी HAL को मिलने वाली थी लेकिन अब एक विमान 1526 करोड़ का है जिसमे तकनिकी सहायता नहीं मिली है वो अनिल अम्बानी जी करेंगे और इस सौदे में बिचोलिये भी वही है लोकतंत्र में हमारे यह जनता भी कभी कभी एक प्रचार का शिकार होती है हमने कभी भगवन को नहीं देखा उनको मानते है क्यूंकि धरम कहता है वैसे ही पद्मावती राजपुताना शान है तो उनको भी मानना चाहिए फिल्म बैन हो गयी बहस ख़तम जब इस देश में नाथू राम गोडसे का मंदिर बन सकता है तो क्या पद्मावती का सम्मान नहीं हो सकता और आज जो मीडिया में चिल्ला रहे है उनको ये तो पता होगा की सरकार उनकी है परन्तु दिन रात मीडिया पद्मावती पर बहस करके देश से सच छुपाया जा रहा है अखिलेश जी ने कहा था हम समझते रहे वो बहकाते रहे अब वही हो रहा है बहकना किसे कहते है उसका उदहारण बिहार इलेक्शन निशाना कन्हैया कुमार परन्तु चार्ज शीट आज तक दाखिल नहीं हो पाया ? उत्तर प्रदेश इलेक्शन निशाना शहीद जवान की बेटी को बनाया परन्तु आज तक चार्ज शीट नहीं डाल पायी पुलिस, एक क्रन्तिकारी मीडिया थी जिसने इंद्रा को धूल चटा दिया और आज लाभकारी मीडिया थूक तक चाट नहीं निगल जा रही है.
Comments
Post a Comment