बड़े दिनों के बाद

उनके दिल से मेरे दिल तलक एक पैगाम आया
बहुत दिनों के  बाद  आज  उनका पयाम आया

जिसको सुनकर मैं अक्सर ख्वाबो में खोता था
उसी सिद्दत से  उनके होठो पर मेरा नाम आया

वही अंदाजे गुफ्तगू था, वही अल्हड़पन उनका
बेचैन दिल को आज बरसों  बाद आराम आया

कोई जो मुझसे पूछे तो मैं भी  बताऊँ  उसको
किस कदर मेरा ये दीवानापन मेरे काम आया

मेरी चाहत मेरे मोहब्बत का वो मकाम आया
उनके दिल से मेरे दिल को एक सलाम आया

है इतना प्यार उनसे की दरिया भी  डूब जाए
ऐसी दीवानगी का  उधर से  भी एलान आया

छुप छुप  कर उनसे  कभी  इज़हार किया था 
आज इकरारे मोहब्बत उनका सरेआम आया

Comments

Popular Posts