मेरे साथ तो नही
हमारी ये बातें , ये दिल का धड़कना
तेरी ही उम्मीद पे है इसका मचलना
सब कुछ यहीं है, पर सब है बेगाना
मेरा नही वो जिसको अपना है माना
हाथो में था जो मेरे अब वो हाथ तो नही
मेरा है जो हमदम, वो मेरे साथ तो नही
बारिस है पहले जैसी पर बरसात तो नही
जैसी थी पहले वैसी कोई बात तो नही
आएगा वो एक दिन है मुझको यकीं
सुनने को आहट दिल धड़का ही नही
सुबह शाम पलछिन, कटता है दिन
जीना पड़ेगा मुझको अब तेरे बिन
कटती थी जो पहले, अब वो रात तो नही
हाथो में था जो मेरे, अब वो हाथ तो नही
गुम है कहाँ वो, कोई तो बताना
कोई तो पता दो,कोई दो ठिकाना
खुदा मेरा मुझसे है रूठा हुआ
हर ख्वाब मेरा है अब टूटा हुआ
जो थे दिल में अब वो जज्बात तो नही
हाथो में था जो मेरे अब वो हाथ तो नही
मुझे है वो तेरा मुस्कुराना
वो आंखे मिलाके पलकें झुकाना
भूला नहीं, तेरा रूठना मनाना
छुप छुप कर तेरा नज़रे मिलाना
वैसी बातें और वैसी मुलाकात तो नही
हाथो में था जो मेरे अब वो हाथ तो नही
मेरा है जो हमदम, वो मेरे साथ तो नही
हाथो में था जो मेरे अब वो हाथ तो नही
बारिस है पहले जैसी पर बरसात तो नही
जैसी थी पहले वैसी कोई बात तो नही
Comments
Post a Comment