नशा सा
नशा सा नशा सा नशा है तेरी निगाहों में
जरा सा पनाह दे मुझको भी तेरी बाहों में
ये मस्त हवाएं, है जैसे तेरी पनाहे
मौषम का आगोश मुझको बुलाये
ये सर्द सी हवा है तुझको समेटे
सुनहरी धूप है तेरी बाहों के घेरे
नशा सा नशा सा नशा है तेरी निगाहों में
जरा सा पनाह दे मुझको भी तेरी बाहों में
अभी अभी अभी अभी तुझको छुआ है
जादू जादू जादू जादू सा कुछ तो हुआ है
यहीं यहीं यहीं यहीं कहीं तू भी छुपी है
मेरे लिए मेरे लिए बस तू भी रुकी है
चला है चला है चला है मेरे संग तू राहों में
नशा सा नशा सा नशा है तेरी निगाहों में
जरा सा पनाह दे मुझको भी तेरी बाहों में
ये फूलों की हँसती हुई कलियाँ,
मस्ती भरी सी है तेरी ये गालियां
ये घटाएं ये फ़िज़ाये ये बादल
सारा समेटे हुए है तेरा आँचल
तेरे ही तेरे ही हुस्न के निशाँ है फिज़ाओ मे
नशा सा नशा सा नशा है तेरी निगाहों में
जरा सा पनाह दे मुझको भी तेरी बाहों में
Comments
Post a Comment