2022 तक उत्तर प्रदेश की एक कल्पना
जब घर घर भगवा और कमल छाएगा।
लोगो को ऐसे ही सड़क पर मारा जाएगा।
गरीबो को मौत के घाट उतारा जाएगा।
योगी सरकार में ऐसे ही अच्छा दिन आएगा।
हर जगह बस मौत की नंगी नाच होगी।
सरकार के झूठ को न कोई आंच होगी।
घर घर गांव गांव बस कफन ही कफन लहराएगा।
योगी सरकार में ऐसे ही अच्छा दिन आएगा
नफरतो , हत्यायों , दंगो , बलात्कारों का सिर्फ दौर होगा।
घृणा फैलाई , इंसानियत का दोषी न कोई और होगा।
हर घर , हर गांव से हर कोई मौत की राग चिल्लायेगा।
योगी सरकार में ऐसे ही अच्छा दिन आएगा।
जब घर घर भगवा और कमल छाएगा।
लोगो को ऐसे ही सड़क पर मारा जाएगा।
गरीबो को मौत के घाट उतारा जाएगा।
योगी सरकार में ऐसे ही अच्छा दिन आएगा।
Comments
Post a Comment