Posts

Showing posts from July, 2020

जेबो में आशाएं

कौन मारेगा कोरोना को, है कउनो जो ई कोरोना को पकड़ के कान के नीचे दो गो लगाए और उसे भगा दे। साहबे ऐसा कर सकते है। हमको तो इहो लग रहा है कि ई जो साहब दाढ़ी मुच्छवा बढ़ा रहे है न, यही में कोरोना को फँसा फँसा कर मार डालेंगे।ई हॉस्पिटल वालो समझे नही आता कि साहेब के रहते पीपीए किट और दवाई की का जरूरत है। ई सब दुनिया भर कर वैज्ञानिक लोग देखता भर रह जाएगा और हमरे साहब कोरोना को लतिया लतिया कर इतना लतियाएँगे कि कोरोना दाँत चियार कर कोनिया जाएगा।

खोई काशिश

कांग्रेस ने इन दोनों नेताओं को उनकी मेहनत का फल न देकर दो ऐसे लोगो को दिया जिनके नाम पर वोट ही नही पड़े। अगर निष्पक्षता से देखा जाए तो सिंधिया और पायलट दोनो ने सिर्फ अपने अपमान का बदला लिया है। इनके राजनीतिक दलगत बदलाव को मैं गलत नही मानता। क्योकि सरकार आने के बाद इन दोनों ही नेताओ को खुद की सरकार द्वारा नीचा दिखाने का पूरा प्रयास किया गया।

आज विकास दुबे को जिस तरह हीरो बनाया जा रहा है वह लाजमी है , क्योंकि इसके पहले फूलन देवी जी के हत्यारे को भी हीरो बनाया गया।  सरेआम शेर सिंह राणा नामक हत्यारा अपनी जाति के नाम पर हीरो बनता रहा। जेल से फरार होने के बाद भी स्वजातीय सभाओं में भाषण देता रहा। पृथ्वीराज चौहान के अस्थियों को लाने के ढोंग का प्रपंच रचने वाले शेर सिंह राणा के ऊपर अगर अब फिल्म बनने जा रही है , तो फिर विकास दुबे का हीरो बनना लाजमी है । क्योंकि हम और आप लोग जाति के नाम पर इन हत्यारों और आतंकवादियों को हीरो बना देते हैं।