कारगिल विजय

विजय की पुकार के प्रहार का गरजता है कुहार
दृढ़ पथिक अडिग संग जीत का बरसता है फुहार
शीर्ष छोटी कारगिल, द्रास तोलोलिंग शेर हिल
वंदन करो समक्ष है शेरशाह योगेंद्र सा उपहार

बटालिक गूंजता,आ रही संजय की रूद्र सी दहाड़
सफेद सागर संग नचिकेता तोड़ आये खुद पहाड़
अनुज कालिया मनोज ले रहे शहादत का प्रतिकार
मातृभूमि रक्षा के लिए आया बलिदानी ये त्यौहार
वंदन करो समक्ष है शेरशाह योगेंद्र सा उपहार

बोफोर्स गर्जना को समेटे, किसकी है ये मज़ाल
मातृ शीश को उठाने आया विक्रम जैसा लाल
श्रेष्ठ तुंग को चीरता मिग मिराज का है भूचाल
राजेश विवेक पद्मपानी कर रहे रिपु दल संहार
वंदन करो समक्ष है शेरशाह योगेंद्र सा उपहार

समरेक्स साथ लाये विक्रांत शत्रु मस्तक चढ़े
मौत भाव त्याग राष्ट्र मान किये संग्रहित बढ़े
अजय योगेंद्र विजयललिमा संग मृत्यु पथ चले
तुंग श्रृंग से शुशोभित कर रहा विजयरथ संवार
वंदन करो समक्ष है शेरशाह योगेंद्र सा उपहार

दंड संहिता बन रही बन रहे अपराध के विधान
विक्रम तोप समक्ष बढ़ रहा,वेग शून्य एक समान
प्रबुद्ध माँ भारती का बढ़ा रहा, विश्व कीर्तिमान
समुज्वाला संग विजय पताका कर रही कीर्ति श्रृंगार
वंदन करो समक्ष है शेरशाह योगेंद्र सा उपहार

Comments

Popular Posts