Posts

Showing posts from February, 2019

संघर्ष ही प्रमाण है

धारा 370 , फिलहाल  मुख्य रूप से एक सूत्र या एक ऐसे धागे के रोल में है, जो जम्मू और कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाती है। विलय के समय पर सभी राज्यो को जोड़ने के लिए कुछ न कुछ क्लाज जरूर बने। क्योकि धारा 370 , जम्मू कश्मीर को ज्यादा शक्तियां और स्वयिकता देती है, इसलिए इसको लेकर मुद्दे ज्यादा उछलते रहते है। लेकिन हमें ये याद रखना चाहिए कि संबिधान के मुताबिक धारा 370 में किसी भी तरह का संशोधन एक बड़ी समस्या को जन्म दे सकती है। जिसका समाधान सेना के द्वारा ही संभव है।

शाम को तीन बजे सेना के जवानों पर कायराना हमला होता है और लगभग एक घंटे में खबर पूरे देश में फैल जाती है। और यह बात कंफर्म कर दी जाती है कि लगभग लगभग तीस जवानों की मौत हुई है । उसी समय पांच बजे प्रधानमंत्री रुद्रपुर में एक रैली संबोधित करते हैं । शाम को पीयूष गोयल तमिलनाडु जाकर गठबंधन की एक मीटिंग को अटेंड करते हैं । अमित शाह कर्नाटक में एक रैली करते हैं। और वहां के लोगों को राम मंदिर बनाने का आश्वासन देते हैं। योगी आदित्यनाथ केरल में एक रैली करते हैं। जो कथित निष्पक्ष लोग दूसरों को इन लोगो को नौटंकियों पर सवाल उठाने को राजनीति बता रहे थे, वो लोग इन लोगो के पैरों में अपनी आत्मा तक बेच चुके है। ऐसे लोगो की संवेदनशीलता मर चुकी है।

मुश्किलों का मैं सार हूं।

पर्वत की दीवार कभी क्या रोक सकी तूफानों को? क्या बंदूकें रोक सकेंगी बढ़ते हुए नौजवानों को? चूर-चूर हो गई वह शक्ति जो हमसे टकराई है… आज चलेगा कौन देश से भ्रष्टाचार मिटाने को. बर्बरता से लोहा लेने सत्ता से टकराने को आज देख ले कौन रचाता मौत के संग सगाई को… अखिलेश यादव का बिगुल बजा तो जाग उठी तरुणाई है। तिलक लगाने तुम्हें नौजवानों अखिलेश क्रान्ति द्वार पर आई है॥’ छात्र नेता नेहा यादव के फ़ेसबुक वाल से ली गयी ये चंद लाइने ये दिखाती है कि समाजवादी छात्रसभा के छात्रों में संघर्ष किस कदर भरा हुआ है।

जिन मुद्दों के नाम पर वोट मांगकर मोदी जी अच्छे दिन का वादा करके 2014 की सत्ता हथिया लिए थे। एक के बाद एक करके धांय धांय मोदी जी ने सब मुद्दों पर इंसानी पूर्वजो से भी कमाल की गुलाटी और पलटी मारी। मतलब ऐसी गुलाटी की , जिसे देख कर दो चार इंसानी पूर्वज मारे शर्म के पेड़ो से लटक कर बिना टिकट निकल लिए।