टोटके से बदला

क्या अब इस देश में यही बचा है ?
क्या अब हम इसी लायक रह गए हैं ?
अब हम अपनी शक्ति से नहीं बल्कि वुडू डॉल  जैसी वाहियात और फालतू चीजों के साथ टोना टोटका के दम पर देश के दुश्मन हाफिज सईद को मारेंगे ?
क्या 56 इंच का सीना अब काम करना बंद कर चुका है ?
या देश की बड़ी बड़ी कथित करनी सेना में अब ताकत नहीं बची है ,जो इस तरह की बेहद ही बकवास और फालतू चीजें मीडिया पर दिखाई जा रही हैं ?
खैर जी मीडिया पहले से ही अपनी चमचागिरी और बाहियात चीजों के लिए फेमस रहा है , और मुझे कहने में आज कोई संकोच नहीं हो रहा है की अब तक की सबसे वाहियात और घटिया से घटिया स्तर की चीजें सिर्फ जी मीडिया पर देखने को मिलती आई हैं ?
यह आज पूरी तरह से साबित हो गया जब वुडू डॉल की प्रक्रिया के माध्यम से एक गुड़िया बनाकर यहां बैठकर हिंदुस्तान में से जादू टोना करके पाकिस्तान में बैठे हाफिज सईद को मारने का लाइव काम किया जा रहा है?
ऐसे महामूर्ख और ऐसे जाहिलों को अब क्या कहा जाए यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है?
यह मूर्खों की टोली है यह वही मूर्ख है जो 2000 के नोट में चिप लगाने की बात करते हैं,  यह वही मूर्ख है जो हर दूसरे दिन बगदादी को मार देते हैं ।
इन मूर्खों को किस तरह से बर्दाश्त किया जाए अभी समझ से परे है। इन जाहिल,  मूर्खों और वाहियात लोगों को हमारी देश की जनता देख रही है,  इसमें सिर्फ और सिर्फ हमारा ही कसूर है। मुझे आज अपने शब्दों के चयन पर ज़रा भी हैरानी या अफसोस नहीं है , क्योंकि मैं शायद बहुत ही सभ्य शब्दों का अभी तक प्रयोग कर रहा हूं इन जाहिल और मूर्खों के लिए।

यह टोने टोटके वाले जाहिल दावा करते हैं कि यह देश बदल रहे हैं , और इस देश की सच्चाई सच्ची खबरें सामने रखते हैं ।
अब इन जाहिलों के साथ अब क्या करना है आप लोग सोच लीजिए।

Comments

Popular Posts