आने की खबर मिली
खुशबू ए गुलपोश तेरे लिहाफ के दर बदर मिली
मिशाल ए ओश सी तू हर पत्ते पे बा असर मिली
किसने कहा कि बरबादी सिर्फ जुदाई में है बावरें
तबाह तो वो भी हो गए जिनसे तेरी नज़र मिली
बौराये बौराये से फिरते है गलियों में इलाही
जब से नाचीज़ को तुम्हारे आने की खबर मिली
तारों की नुमाइश को वो जरा छत पर क्या आये
आज निगाह ए चाँद को भी शराब जी भर मिली
मेरे जर्रे जर्रे में वो कुछ ऐसे बस गयी है मुरशिद
की मैं जिधर गया मेरी दिलरुबा उधर मिली
तू फ़िज़ूल ढूंढता रहा उसे दुनियादारी में बावरें
चाँद सी लड़की शायरों को तारों के शहर मिली
Comments
Post a Comment