इश्क बाकी है

बस थोड़ा ही लिखा है,बहुत सारा अभी बाकी है
आपके इश्क़ के  मरीजो का चारा अभी बाकी है

अभी बस आपकी आँखों के बारे में ही लिखा है
आपकी खूबसूरती का तो नज़ारा अभी बाकी है

ये क्या अभी  से  ही अपना दिल हार बैठे हो तुम
अभी तो बस आंख उठी है इशारा अभी बाकी है

अभी से कहा तुम ये पसीने- पसीने होने  लगे हो
ये तो सिर्फ रोशनी आयी है शरारा अभी बाकी है

ये तारीफ सुनकर इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो तुम
अभी गैरो का हुआ जिक्रे तुम्हारा अभी बाकी है

कश्ती की पतवार चलाना  अभी मत रोको तुम
अभी तो शुरुआत हुई है किनारा अभी बाकी है










Comments

Popular Posts